पंक्तियां (~मुकेश मेघ)
आप किसानों से किसान होने का सबूत माँगिए
हम पीछे से नारा लगाएँगे "भारत माता की जय"
आप विद्यार्थियों से विद्यार्थी होने का सबूत माँगिए
हम पीछे से नारा लगाएँगे "भारत माता की जय"
आप नागरिकों से भी नागरिक होने का सबूत माँगिए
हम फिर पीछे से नारा लगाएँगे "भारत माता की जय"
यह नया हिंदुस्तान है
यहाँ सबूत आगे रहकर
सवाल करने वालों से माँगे जाते हैं,
पीछे के नारे लगाने वालों से नहीं!
ताकि,
सवाल करना गुनाह बन जाए
और पीछे से नारे लगाना "वतन-परस्ती"
~ मुकेश मेघ
Comments
Post a Comment