कवियों की कहानी
(गौरख पांडेय की याद में)
जो मशहूर हुए
उन्होंने ही नहीं लिखी कविता
कविता उन्होंने भी लिखी है
जिन्हें कोई नहीं जानता
महान कवियों की कविता से महान है वह कविता
जिनके कवियों का कोई पता नहीं
उन्होंने भी लिखी है कविता
जो मारे गए
वे भी लिख रहे हैं कविता
जो मारे जाएँगे।
~कृष्ण कल्पित
Comments
Post a Comment