मोदी जी की कविता

 पीएम मोदी की 'तस्वीर के उस पार' कविता...


तुम मुझे मेरी तस्वीर या पोस्टर में 
ढूढ़ने की व्यर्थ कोशिश मत करो
मैं तो पद्मासन की मुद्रा में बैठा हूं 
अपने आत्मविश्वास में 
अपनी वाणी और कर्मक्षेत्र में। 
तुम मुझे मेरे काम से ही जानो 

तुम मुझे छवि में नहीं 
लेकिन पसीने की महक में पाओ 
योजना के विस्तार की महक में ठहरो 
मेरी आवाज की गूंज से पहचानो 
मेरी आंख में तुम्हारा ही प्रतिबिम्ब है
                       ~ नरेन्द्र मोदी 

Comments

Viral post

बगड़ावत देवनारायण महागाथा

गुनाहों का देवता

राग दरबारी

ठीक तुम्हारे पीछे

12th fail Book review

लोकतंत्र