12th fail Book review
12th fail किताब का नाम - 12th फेल लेखक- अनुराग पाठक प्रकाशक - Neolit Publications कुल पन्ने - 175 रेटिंग - 4/5 स्टार्स अनुराग पाठक जी की लिखी हुई किताब '12th फेल' एक ऐसे लड़के की सच्ची कहानी हमे बताती है, जिसके साथ हिंदुस्तान का हर एक युवा खुद को कही ना कही जुड़ा हुआ महसुस करेगा। चाहे वो मुद्दा भ्रष्टाचार का हो, हमारे देश की कमजोर शिक्षा व्यवस्था का हो या फिर बढ़ती बेरोजगारी का, अनुराग जी की ये किताब हर उस पहलु को हमारे सामने रखती है जिनके बारे मे लोगो का जागरुक होना आवश्यक है, ताकि उन समस्याओ का समाधान निकाला जा सके। ये कहानी मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव बिलग्राम की हैं, जहा मनोज शर्मा नाम का एक लड़का रहता है जो अपनी बारहवी की परीक्षा के लिये तैयारी कर रहा है। लेकिन उसका ध्यान पढ़ाई से ज्यादा नकल करने मे रहा है, और इस बार भी वो यही सोच कर खुश है की वह नकल करके पास हो जायेगा। पर बदकिस्मती से उस दिन SDM दुस्यंत सिंह की कड़ी आदेशों की वजह से वो नकल नही कर पाता। और फिर कुछ दिनो बात उसे पता चलता है की वह ब...